सिमरी बख्तियारपुर रानीबाग के समीप सड़क बना जी का जंजाल, दुकानदार हलकान

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। पूर्व-मध्य रेलवे के सिमरी बख्तियारपुर रानीबाग रेलवे क्रासिंग पर सोमवार दोपहर बाद एक सिमेन्ट-छड़ लदे ट्रेक्टर जर्जर सड़क में फंस जाने के बाद जाम लग गया।

रेलवे ट्रेक व बंद करने वाले फाटक बेरियर के बीच में ट्रेक्टर फंस जाने की वजह से रेलवे फाटक नहीं लग सका तो गेट मैन ने इमरजेंसी बेरियर लगा दो ट्रेनों को पास कराया जिसकी वजह से गेटमैन सहित लोगों को दुर्धटना की आशंका सताती रही है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : जर्जर सड़क मरम्मती की मांग को लेकर आक्रोशितों ने किया जाम

स्थानिय प्रत्यदर्शियों ने बताया कि दोपहर बाद रेलवे क्रासिंग के समीप पुरब दिया में सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे में आए दिन बाइक,टेम्पू, पैदल सवार गिरते रहते हैं अक्सर इस गड्ढे की वजह से भारी वाहनों का फंसने की संभावना बनी रहती है।

आज दोपहर बाद पुरानी बाजार से सिमेन्ट-छड़ लदे ट्रेक्टर उस गड्ढे में जा फंसा जिसकी वजह से दोनों ओर गाड़ियों का जाम लग गया। लोग जाम की वजह से परेशान रहे। करीब तीन घंटों तक यह जाम लगा रहा इस बीच स्थानिय कुछ ड्राइवरों सहित अन्य लोगों की मदद से ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया तो जाम समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें : हुजूर कब होगा रानीबाग जाम की समस्या से निदान

बराबर लगता है जाम – रानीबाग में जर्जर सड़क नहीं जानलेवा सड़क यहां के लोगों की नियति बन गई है। इस सड़क की वजह से अक्सर जाम लगती है। रेलवे फाटक के समीप भी गाड़ी का फंसना कोई नई बात नहीं है। रविवार को मवेशी हाट की वजह से जाम तो लगना ही लगना होता है पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है।

कहते हैं रेलकर्मी – रानीबाग रेलवे ढाला के केबीन संख्या 17/सी के गेटमैन गोपाल कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे ढाला के पास करीब 2 बजे से शाम के पांच बजे तक के आसपास वाहनों का जाम ट्रेक्टर के फंसने के कारण लगा रहा। इस दौरान दो ट्रेन को इमरजेन्सीं फाटक लगा पास कराया गया।

ये भी पढ़ें : जर्जर रानीबाग एनएच को लेकर चार घंटे तक सड़क जाम

यह घटना खतरनाक बने गड्ढे को लेकर स्टेशन मास्टर सहित विभाग के अधिकारी को जानकारी दे दी गई है। वहीं सूचना पर सिंगनल विभाग के देखरेख कर्मी सुनील सोरेन ने पहुंच मामले की छानबीन किया। आये दिनों गड्ढे के कारण इस तरह की परेशानी होते रहती है।