15 में 13 पाषर्द हुए उपस्थित ध्वनि मत से प्रस्ताव हुआ खारिज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के एक मात्र नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में दस जून को छ: पार्षदों द्वारा लगाये गए अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को आयोजित विशेष बैठक में ध्वनि मत से खारिज हो गया।
इस प्रकार पांच दिनों से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चल रहे अटकलों का बाजार समाप्त हो गया है पुनः पार्षदों ने अध्यक्ष रौशन आरा व उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की पर विश्वास जताते हुए पद पर बने रहने की हरि झंडी दे दी।
ये भी पढ़ें : नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर लगा अविश्वास का प्रस्ताव, अटकलों का बाजार गर्म
नगर पंचायत कार्यालय पुरानी बाजार में निर्धारित समय ग्यारह बजे से विशेष बैठक शुरू कर दी गई थी। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सिमरी बख्तियारपुर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुरेन्द्र राय पर्यवेक्षक के रूप में वही बीडीओ सिमरी बख्तियारपुर मनोज कुमार मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति किए गए थे।
कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद की उपस्थिति में लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर नगर पंचायत कार्यालय में 15 में से 13 पार्षदों की इन्ट्री हुई। विशेष बैठक के संचालन हेतू एक कार्यकारी अध्यक्ष का चयन 13 नं के वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला के रूप में की गई।
ये भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में किया गया पौधारोपण
अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गए विभिन्न आरोपों का अध्यक्ष रौशन आरा व उपाध्यक्ष विकास कुमार द्वारा जबाव दिया गया। सभी दिए गए जबाव से उपस्थित पार्षदों ने सहमति जताई ध्वनि मतों से अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया।
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद सभी लोग सदन से बाहर आ एक दुसरे को बधाई दी। वहीं समर्थकों ने अबीर गुलाल लगा एक दुसरे को जीत की बधाई दी। अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के ड्योड्डी हेड मो हस्सान आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में शहरी समृध्दि उत्सव का हुआ आयोजन
आज की बैठक में कुल 15 वार्ड के पार्षदों में 13 वार्ड के पार्षद उपस्थित रहे दो वार्ड क्रमश वार्ड नं एक के पार्षद रामा देवी एवं वार्ड 9 के पार्षद जदयू नेता चन्द्रमणि उपस्थित नहीं हुए। माना जा रहा है की अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के गुट में आज उपस्थित सभी पार्षद एकमत हैं।