15 सदस्य नप के 6 पार्षदों ने जताया अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास

किसके सिर सजेगा ताज, जोड़ तोड़ की रणनीति तेज,पार्षद हुए गुल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट : सहरसा जिले के एक मात्र नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में छ वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास जताते हुए अविश्वास का प्रस्ताव लगा दिया है।

नगर अध्यक्ष रौशन आरा(फाइल फोटो

अविश्वास का प्रस्ताव पर चर्चा व मत विभाजन के लिए लिए 15 जून की तिथि निर्धारित होने के साथ अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। वही कुछ पार्षदों के गुल होने की भी खबर चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें : बिहार आइडल सीजन 10 : नगर पंचायत कर्मी सहरसा के इस लाल ने किया कमाल

नगर पंचायत की अध्यक्ष रौशन आर और उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ विक्की पर सोमवार को वार्ड पार्षद सुधीर कुमार, बीबी जैनब, सुलेखा देवी, मीता चौधरी, योगेंद्र शर्मा, बबिता देवी द्वारा अविश्वास जताते हुए आरोप लगाया गया है कि हर घर नल का जल योजना की प्रगति काफी धीमी रही है।

उपाध्यक्ष विकास कुमार व अध्यक्ष रौशन आरा

जिससे आम लोगों इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। इसके अलावे सबके लिए शहरी आवास योजना अंतर्गत हजारों स्वीकृत आवासीय इकाई के विरूद्ध भुगतान की प्रक्रिया बहुत धीमी रहने के कारण लाभुकों को परेशानी हो रही है। साथ ही स्टेशन चौक से डाक बंगला चौराहा तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य को अब तक क्रियांवित नहीं किया जा सका है।

ये भी पढ़ें : नगर पंचायत वासियों के बीच हरा व नीला डस्टबिन का किया जा रहा है वितरण

वही गली निश्चय योजना अंतर्गत सभी गली एवं नालियों का पक्कीकरण कराने में दोनों असफल रहे है। इन सब के कारण क्यों नहीं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद से हटा दिया जाए।

चर्चा के लिए 15 को बुलाई गई बैठक – वार्ड पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर लगाये गए अविश्वास के बाद नप अध्यक्षा रौशन आरा ने उपाध्यक्ष और सभी वार्ड पार्षदों को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव आवेदन के आलोक में चर्चा एवं मतदान की तिथि 15 जून सुबह ग्यारह बजे निर्धारित कर दिया है।

एड नप पंचायत (फाइल फोटो)

क्या कहना है अध्यक्ष का – इधर इस संबंध में अध्यक्ष रौशन आरा ने कहा कि हमने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान हेतु 15 जून को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की है। बहुमत हमारे साथ है, कल भी था और आगे भी रहेगा। इस बोर्ड का गठन विकास के शर्त पर हुआ है।

ये भी पढ़ें : नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में शहरी समृध्दि उत्सव का हुआ आयोजन

नगर के विकास से वार्ड पार्षद और नगर की जनता दोनों संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ लोग हर बोर्ड में दो साल पूरा होने पर व्यवधान डालते हैं, लेकिन इस बार उनका मंसूबा पूरा नहीं होगा‌। हर हाल में चर्चा में पार्षदों के आरोप को खारिज कर दुंगी।

निर्वाचित पार्षद (फाइल फोटो)

अटकलों का बाजार गर्म : नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास का प्रस्ताव आने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। नगर वासी कौन बनेगा इस बार नगर का बादशाह इस बात पर चर्चा शुरू कर दिया है। वहीं क्या फिर से वही टीम रह जाएगी इस बात पर भी मंथन तेज हैं।

ये भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में किया गया पौधारोपण

पार्षद हुए गुल : अविश्वास प्रस्ताव लगने के साथ कई पार्षद प्रतिनिधि का मोबाइल नोट रिचेवल हो गया है। पार्षद या पार्षद प्रतिनिधि कहें या पति का मोबाइल नोट रिचेवल होने के साथ अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ जानकारो का मानना है कि पार्षद विदेशी टुर पर चले गए हैं।

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि अविश्वास का प्रस्ताव लग जाने के बाद 15 जून तक नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर का राजनीतिक तापमान गर्म रहेगा। कौन बनेगा नगर का बादशाह इस पर अटकलें तेज रहेगी।