अभी तक सहरसा के उपभोक्ता पटना सहित अन्य स्थानों पर सर्विस के लिए जाते थे
सहरसा से रितेश हन्नी की रिपोर्ट : चीन की नामी गिनामी कंपनी शाओमी के अधिनस्त इंडियाज नम्बर 1 स्मार्ट मोबाईल एण्ड स्मार्ट टीवी ब्राण्ड एमआई का एक्सक्लुसिव सर्विस सेंटर न्यू मोबाइल गैलरी अब आपके शहर सहरसा में खुलकर तैयार।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के गांधी पथ स्थित मीरा बाजार के प्रथम तल्ला पर MI का एक्सक्लुसिव सर्विस सेंटर खुलकर तैयार है। जहां ग्राहकों की मोबाइल खराब होने पर तुरंत सुविधा प्रदान की जाती हैं। और उनके मोबाइल में किसी भी प्रकार के समस्याओं का समाधान तुरंत इंजीनियरों के किया जा जाता है।
ये भी पढ़ें : डी.जे की धुन के बीच आज भी बची है परम्परागत तुत-हू (शहनाई) बाजा…!
MI का ये सर्विस सेंटर बिहार में सबसे बेहतरीन है। कई ग्राहकों ने बताया कि यहां के सर्विस से हमलोग काफी खुश हैं यहां हमलोगों के मोबाइल से संबंधित किसी भी तरह की परेशानियों का तुरंत समाधान इंजीनियरों के द्वारा किया जाता है।
जिस कारण मोबाइल से संबंधित कोई परेशानी हमलोगों को नही होती हैं। MI के सर्विस सेंटर में मोबाइल के किसी भी तरह से समस्याओं के तुरंत सामाधान से ग्राहक काफी संतुष्ट दिखे। आपको यहां बता दें कि सर्विस सेंटर पूरी तरह से तीसरी आखों के गिरफ्त में है और पूर्णतः वातानुकूलित है।
ये भी पढ़ें : सुशासन का शासन : खगड़िया के युवक की सहरसा में हत्या, आमजनों में आक्रोश
वही MI सर्विस सेंटर के मैनेजर रितेश हन्नी वर्मा ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा पहला लक्ष्य है। ग्राहकों के समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए सर्विस सेंटर में आठ काउंटर की व्यवस्था की गई है। जहां इंजीनियरों के द्वारा ग्राहकों के समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि MI का ओरिजनल एसोसिरिज (डाटा केबल, ब्लूटूथ, पावर बैंक, एडॉप्टर, सी टाइप डाटा केबल, एम आई बैंड) भी उपलब्ध है। ग्राहक अगर हमारी सेवा से संतुष्ट नही होते हैं तो टॉल फ्री नंबर ? 18001036286 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : सहरसा : शहर छोटा-बड़ा नहीं होता है सोच बड़ी होती है : सुशांत सिंह राजपूत
कहा भी गया है ग्राहक देवता के सामान होते है। ग्राहक से संतुष्टि से ही व्यवसाय आगे बढ़ता है। यहां बताते चलें कि इससे पहले यहां के उपभोक्ताओं को अबतक सर्विस के मामले में पटना सहित अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था।