उत्पाद अधीक्षक सहरसा की मौजूदगी में एसडीओ, डीएसपी के समक्ष किया गया नष्ट
लगभग पच्चीस लाख रूपए मूल्य के तीन थानों से जप्त शराब किया गया नष्ट
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जप्त किए गए अवैध शराब को जेसीबी के द्वारा बख्तियारपुर थाना में नष्ट किया गया।
जिला उत्पाद अधीक्षक जमाल अशरफ की अगुवाई में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार डीएसपी मृदुला कुमारी की मौजूदगी में सबसे अधिक बलवाहाट ओपी क्षेत्र से जप्त किए गए 2080 लीटर अंग्रेजी शराब नष्ट किया गया। वहीं सलखुआ थाना से सात लीटर व सोनवर्षा कचहरी थाना से 50 लीटक चुलाई गई महुआ शराब को नष्ट किया गया।
इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बख्तियारपुर सर्किल क्षेत्र के सात विभिन्न कांडो में जप्त शराब नष्ट किया गया है। चुंकि तीन थाना क्षेत्रों में ही पकड़ाया शराब नष्ट के लिए कागजी तौर पर तैयार था तो उसे ही नष्ट किया गया।
शराब विनष्टिकरण का ये कार्य अनवरत जारी रहेगा वहीं अवैध शराब पर सिकंजा भी जारी रहेगा। किसी भी तरह के अवैध शराब की सुचना विभिन्न माध्यमों से आमजन दे सकते हैं इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : विभिन्न थानों में जप्त की गई 2272 लीटर शराब को जेसीबी से किया गया नष्ट