सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र सहित सदर थाना क्षेत्र के दो थानों में पुलिस द्वारा जप्त की गई अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब को बख्तियारपुर थाना परिसर में वरीय अधिकारियों के समक्ष जेसीबी मशीन से नष्ट कर जमीन में गड्ढा खोद दबा दिया गया।
सहरसा उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार,अवर निरीक्षक अरूण कुमार राय, बख्तियारपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय के समक्ष जप्त सभी शराब का जप्ती सूची से मिलान कर उसे पहले जेसीबी मशीन से तोड़ फोड़ कर फिर उसे जमीन खोद गड्ढा में दबा दिया गया।
पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के 7 थानो बख्तियारपुर, सौरबजार, सलखुआ, बसनही, सोनवर्षाराज, बलवाहाट एवं काशनगर थानो में जब्त कुल 72 लीटर विदेशी शराब एवं 2200 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया।
इस मौके पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सौरबजार मनीष कुमार, बसनही कमलेश कुमार, बलवाहाट प्रभारी ओपीध्यक्ष अनिल कुमार, सोनवर्षाराज के सअनि अनिल कुमार सिंह, काशनगर ओपी के अनि रामशकल पासवान, बैजनाथपुर से शंभूनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।