कोशी नदी में बालू लोड कर रहे ट्रेक्टर ड्राइवर को पकड़ने गई पुलिस जीप ने ड्राइवर को मारी ठोकर

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के पीरगंज मुसहरी के पास कोशी नदी में अवैध रूप से बालू काट रहे एक ट्रेक्टर को पकड़ने के क्रम में भाग रहे ड्राइवर को पुलिस जीप से ठोकर लग गई।

हादसे में महादलित ड्राइवर युवक तारानंद सादा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया।

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले पुलिस से लड़ना झगड़ना शुरू कर दिया। धीरे-धीर पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते पुलिसकर्मियों संग मारपीट करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। ग्रामीणों की पत्थरबाजी में एक सिपाही भी जख्मी हो गया है।

वह थोड़ी देर बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया जिससे कई घर में घुसकर पारा मिलिट्री फोर्स सभी को बेरहमी से पिटाई की और कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के इस विधानसभा में चार बजे शाम तक ही होगा मतदान

खबर लिखे जाने तक किसी तरह का प्रशासनिक बयान नहीं आया है। पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : खगड़िया : दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सांसद कैसर ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा