• सुशासन बाबू के प्रखंड अध्यक्ष के दरवाजे से चार बाइक की हुई चोरी, एक के यहां से बाइक व पम्प सेट हुई चोरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव से अज्ञात चोरों ने एक ही रात पांच बाइक सहित एक पम्पसेट की चोरी कर लिया है।

ये भी पढ़ें :- प्रसिद्ध चंडी-स्थान मंदिर में एक बार फिर चोरी, मूर्ति सहित लाखों के समान पर साथ साफ

सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि एक ही दरबाजे पर लगे चार बाइक को चोरों ने चुरा लिया। ये सभी बाइक प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सहित उनके भाईयों का है। वही प्रकाश सिंह के आंगन से होण्डा पंप, उज्ज्वल कुमार के दरवाजे पर से एक मोटरसाइकिल चुरा ले गया ।

वहीं पीड़ित रविन्द्र कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि सोमवार की मध्य रात्रि हमारे दरवाजे पर रखा मेरा मोटरसाइकिल बीआर 19 के 0867 पेंयसन प्रो मेरे बड़े भाई उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की एक्स प्रो बीआर 19 ई 8657, सुरेन्द्र सिंह की स्पेल्डर बीआर 19 सी 1804, महेंद्र सिंह की स्पेल्डर बीआर 19 सी 2907, उज्ज्वल कुमार के दरवाजे पर से स्पेल्डर बीआर 19 ई 8657 की चोरी हो गई।

ये भी पढ़ें :- चोरी की एक दर्जन बाइक के साथ मोटरसाइकिल गैरेज संचालक गिरफ्तार

वही प्रकाश सिंह के आंगन में रखा होण्डा पंप सेट अज्ञात चोरों ने चुरा लिया । वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।

ये भी पढ़ें :- मोबाईल दुकान में चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद,धड़ाया

यहां बताते चलें कि उपेन्द्र सिंह कुशवाहा जदयू सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। इतना ही नहीं इनके परिवार में वर्तमान प्रखंड प्रमुख सविता देवी भी है। एक साथ हुई इस चोरी की घटना का प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा ने गहरी नराजगी वक्त करते हुए प्रशासन से अविलंब मामले का उद्भेदन करने की मांग की है।

वही प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि अगर जल्द पुलिस इस मामले का उद्भेदन नहीं करती है तो वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए इस चोरी की घटना के जांच के लिए टीम गठित करने की मांग की जाएगी। वही एक साथ पांच बाइक व एक पम्पसेट की चोरी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।