विभिन्न 9 स्थानों पर लगाए जाएंगे हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे


अपराध पर लगाम लगाने की कवायद में मील का पत्थर साबित होगा यह कैमरा


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सहरसा जिले के नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के कवायद के बीच अब यहां की निगेहबानी तीसरी आंखों के माध्यम से किया जाएगा। 

कुल नौ स्थानों पर हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू हो गई है जल्द इन्स्टालेशन के बाद उसे चालू कर दिया जाएगा।


सिटी ट्रैफिक सर्विलांस एवं मोनेटरिंग के मकसद से नगर पंचायत क्षेत्र के जिन जगहों पर ये कैमरे लगेंगे उनमें रानीहाट, डाकबंगला चौक, स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर के सामने, पुरानी बाजार, माल गोदाम रोड, मुख्य बाजार दुर्गा स्थान के पास, गर्ल्स स्कूल के पास, पेट्रोल पंप और सैनी टोला चौक के पास आदि शामिल है। इसके बावजूद अगर आवश्यकता पड़ी तो अन्य स्थानों पर भी बढ़ाया जा सकता है। हाई रेजोल्यूशन इस कैमरे की कुछ ज्यादा ही ताकतबर आंखे है रात के अंधेरे में भी यह साफ साफ सैकड़ों गज दुरी की तस्वीरों को साफ साफ कैद कर सकती हैं।


इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अध्यक्षा रौशन आरा ने बताई कि पुलिस अधीक्षक के पत्र के अनुसार चार जगह और नप बोर्ड के द्वारा पांच चिन्हित स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे जायेंगे। 


नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने बताया अपराध मुक्त सिमरी बख्तियारपुर के लिए यह बड़ा कदम साबित होने वाला है। सुंदर सिमरी अपराध मुक्त हुए बिना संभव नही है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार बिहार पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनल) द्वारा राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी जिलो में वैभव एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड को ट्रैफिक सर्विलांस एवं मोनेटरिंग के लिए कैमरा लगायेगी। 


वही वैभव एडवरटाइजिंग ने सिमरी नप को लिखे पत्र में कहा है कि कैमरा लगाने के लागत मूल्य से लेकर रख – रखाव की व्यवस्था कंपनी अपने स्तर से सरकारी एवं गैर – सरकारी विज्ञापनों के आय से पूरा करेगी। कैमरे लगाए जाने की बात पर आमजनों ने खुशी व्यक्त किया है।