- शहर के रिफ्यूजी चौक स्थित एक ट्रांसफॉर्मर पर लाइन ठीक करने के दौरान हुआ हादसा
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा शहर में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गई है। इस बार लापरवाही का शिकार उसके कर्मी ही हुए हैं। ट्रान्सफार्मर ठीक करने के क्रम में विद्युत प्रवाह होने से कर्मी बुरी तरह झुलस गया बाद में इसका इलाज के क्रम मौत हो गई।
मृतक बिजली मिस्त्री का नाम विजय साह बताया जाता है घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर के शंकर चौक पर शव को ऑटो पर रखकर सड़क जाम कर दिया और सड़कों पर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा।
ये भी पढ़ें : विद्युत पावर सब स्टेशन का घटिया सामग्री से निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि यह चुक नही लापरवाही का सीधा साधा मामला है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी मृतक बिजली मिस्त्री विजय साह बीते देर शाम शहर के रिफ्यूजी चौक स्थित एक ट्रांसफॉर्मर पर लाइन ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक से बिजली की सप्लाई हो जाने से वो करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया।
ये भी पढ़ें : दो विदेशी पिस्टल के साथ सफारी सवार चार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑफिस से शर्टडाउन लेने के बाद भी अचानक से बिजली चालू कर दी गई जिससे यह घटना हुई है। वहीं जाम और हंगामे की खबर सुनकर पुलिस व बिजली विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं आक्रोशित लोगों को मुआवजे का भरोसा दिलाते हुए जाम समाप्त कराने की अपील की जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त कर दिया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। जाम की वजह से आमजन बहुत देर तक हलकान रहे।
ये भी पढ़ें : आउटलुक पत्रिका की कवर पेज पर सहरसा की इस शाही शादी की शाही निमंत्रण कार्ड
वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शर्ट डाउन के बाद भी करंट सप्लाई की वजह की जांच की जा रही है, आखिर किस वजह से हादसा हुआ है।अगर किसी की लापरवाही सामने आएगी तो दोषी को सजा दिलाई जाएगी।