- आइंस्टीन साइंस हाउस के छात्र राजकुमार सहित सभी ने मारी बाजी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के डीसी इंटर कॉलेज रोड स्थित आइंस्टीन साइंस हाउस के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में अपना परचम लहराया है।
यहां के छात्र राजकुमार ने जिले में 463 अंक ला कर द्वितीय टॉपर बन माता पिता सहित सहरसा का नाम रौशन किया है। सलखुआ प्रखंड के उटेसरा पंचायत के बहोरवा गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र राजकुमार ने 93% अंक परचम लहराया है।
ये भी पढ़ें : विभिन्न निजी स्कूलों के छात्रों ने सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में मारी बाजी
छात्र राज कुमार ने अपनी सफलता के पीछे अपने शिक्षक इंजीनियर दीपक कुमार व इंजीनियर रवि प्रकाश एवं अपने माता पिता को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है।
देखें वीडियो : राजकुमार ने अपनी सफलता पर क्या कहा…!
वही इस संस्था में पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कुल 80 छात्रों की सफलता पर निदेशक इंजीनियर दीपक कुमार व इंजीनियर रवि प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
ये भी पढ़ें : बेटी नहीं है बेटों से कम MBBS परीक्षा में बाजी मार बढ़ाया सहरसा का मान
उन्होंने बताया कि इस सफलता में जहां शिक्षकों का योगदान भी रहा वहीं बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई पिछले वर्ष भी यहां के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता पाई थी
शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट में यहां पढ़ने वाले कुल 80 छात्र-छात्राओें ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। जिसमें प्रथम श्रेणी 42 छात्रों एव द्वितीय श्रेणी से 38 छात्रों ने सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें : UPSC Result: किसान पुत्र चन्द्र प्रकाश ने आईएएस परीक्षा पास कर लहराया परचम
प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्रों में राजकुमार 463 अंक, मिथुन कुमार 400, प्रियांशु कुमारी 36, नीतीश कुमार 363, रविंद्र कुमार 344 सहित राजघर, सरिता, गुलशन नितीश कुमार, सोनू पांडव, मोहन किशन, विपिन कुमार, रविंद्र कुमार अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त किया है।
वहीं द्वितीय श्रेणी में अखिलेश, पल्लवी, संजना सुमन, रूपम, खुशबू कुमारी, रंजू कुमारी, रुचि कुमारी, अंजू कुमारी, कनिका स्नेहा, रुचि शिरोमणि, गुड्डी प्रीति, बेबी, गुड़िया, ललिता कुमारी, बिट्टू ऋषि, अमरजीत, रोहित आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Bihar Board result 2019 : सहरसा के लाल हर्ष कुमार को बिहार में मिला पांचवां स्थान
अपने बच्चों की सफलता पर माता पिता जहां काफी खुश नजर आए वहीं शिक्षक एलबी सिंह रामदेव भजन रामोतार सिंह वीरेंद्र साह विलास यादव विजय यादव सहित अन्य लोगों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।