मानव रहित रेलवे ढ़ाला पर लगने लगा जंजीर फाटक


खगड़िया सांसद ने मार्च माह में विभिन्न मानव रहित ढ़ाला पर फाटक लगाने की थी मांग


गोरगामा ढ़ाला पर लगा जंजीर फाटक अन्य पर कार्य शुरू

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

गत मार्च माह में खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के द्वारा किये गये मांग व यू पी में स्कूल वैन हादसा के बाद रेलवे ने कुछ अतिमहत्वपूर्ण रेलवे क्रासिंग ढ़ाला पर जंजीर फाटक लगाने का काम शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा – मानसी रेलखंड अन्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर – कोपड़िया स्टेशन के बीच गोरगामा ढ़ाला पर जंजीर फाटक लगाये जाने का काम किया गया।

इस मौके पर गोरगामा ढ़ाला पर मौजूद डीआरयूसीसी मेंबर अबु ओसामा ने बताया कि इस रेलखंड पर कुछ महत्वपूर्ण रेलवे क्रासिंग ढ़ाला पर रेलवे ने जंजीर फाटक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। वही अन्य मानव रहित ढ़ाला में एलसी 14 सी, एलसी 7 सी, 9 सी, 8 सी, 28 सी पर इस सप्ताह जंजीर गेट लगाया जायेगा।

वही अगले महीने मानवरहित रेलवे ढ़ाला 4 सी, 12 सी, 13 सी, 21सी, 22 सी, 23 सी पर कार्य शुरू होगा। मौके पर वसी अहमद, निर्दोष यादव, संयोग भगत, मुस्तकीम, कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।