सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सीबीएसई के 10 वी परीक्षा परिणाम कही खुशी तो कहीं गम लेकर आया है। इस बार गत परीक्षा से बेहतर परिणाम नहीं आने से जहां बच्चों में निराशा देखी जा रही है वहीं कई छात्रों ने कहा कि परिणाम में कुछ ना कुछ हुआ है। कापी की जांच करवायेंगे।
वही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में कई निजी स्कूलों के छात्रों ने बाजी मार सफलता प्राप्त की है। इसको लेकर बच्चों सहित विद्यालय प्रबंधन में खुशी देखी जा रही है वहीं मिठाईयां बांटी खुशी का इजहार भी किया गया।
नेपाल रोड स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन के छात्र सरोज कुमार ओझा (98.8%) सहरसा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वही इसी स्कूल के प्रणव कुमार सिंह को 94 प्रतिशत, एवं तीसरा आदर्श कुमार जायसवाल को 93 प्रतिशत अंक मिला। इस मौके पर प्राचार्य विजय कुमार, मैनेजर एमएस यादव, चैयरमेन योगेन्द्र प्रसाद यादव एवं डायरेक्टर सत्यप्रकास सुधांशू ने सफल बच्चों के बीच मिठाई बांटी।
इसी तरह रोजवैली स्कूल सिमरी बख्तियारपुर में प्रथम आकांक्षा राज को 90.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर में जगह बनाई है। इसी तरह मो अयाज अहमद को 89.4 प्रतिशत, एवं तीसरा स्थान मो जोहर नूर को 87.8 प्रतिशत अंक आया।
इस मौके पर रोजवैली सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि रिजल्ट चौकाने वाला है। किसी किसी विषय मे बच्चे को मात्र 2 अंक तो किसी को 8 अंक आया। ये कैसे हो सकता है कि बच्चे को विषय मे मात्र 2 अंक ही मिला है। कई छात्र ऐसे है जो पढ़ने में तेज रहने के वावजूद उनके परिणाम चौकाने वाले आये है। रिजल्ट को एक बार दुबारा से जांच करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को शत-प्रतिशत सफलता मिली है। कुल 39 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 23 प्रथम एवं 13 द्वितीय तीन कम्पॉटमेंट के तहत पास किया है।