विभिन्न ईदगाहों में नवाज अदा के बाद एक दुसरे से गले मिल दी मुबारकबाद


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti.


अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्याग व बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा( बकरीद) का त्योहार बुधवार को धुम-धाम से मनाया गया।

इस मौके पर सुबह से ही विभिन्न ईदगाह एवं मस्जिदों में मुसलमान भाईयों ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) की नमाज अदा की गई।नमाज पूरी होने के बाद लोग एक -दूसरे के गले लगा कर मुबारकबाद दी। 

विभिन्न रंग बिरंगी परिधानों में सजे छोटे छोटे बच्चे का उत्साह देखने को मिला।  लोग सुबह से  ईदगाह एवं विभिन्न मस्जिदों में नये वस्त्र पहने इकट्ठा हुए और बकरीद की नमाज अदा कर अल्लाह ताला की इबादत की।ईदगाह एवं मस्जिद में सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।लोगों ने नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकवाद दी।

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ढयोड़ी स्थित ईदगाह, तरियामा, सिटानाबाद, हुसैनचक,चकभारो,भोरहा, चकमका,समस्तीपुर,पहारपुर, आदि ईदगाह व मस्जिद मे बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा किया। वहीं अनुमंडल मुख्यालय स्थित डियोढ़ी स्थित ईदगाह में अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी सहित पुलिस बल मोजुद रहे।


वहीं सलखुआ एवं बनमा-ईटहरी प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों में भी नवाजा अदा कर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी।