चपरॉव अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था व अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग को लेकर शुक्रवार से शुरू किया गया था अनिश्चितकालीन अनशन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के कांठो पंचायत स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चपरॉव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर शुक्रवार से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन रविवार को समाप्त हो गया।

पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव व सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने संयुक्त रूप से अनशनकारी मिथिला स्टुडेंट यूनियन के अनुमंडलीय अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य परितोष कुमार अंशु को जूस पिला अनशन समाप्त कराया। वहीं उन्होंने आश्वासन दिया कि मांगों को सरकार के समक्ष रख पुरा कराया जाएगा।

इस मौके मौजूद पूर्व विधायक ने कहा कि अनशनकारियों की मांग जायज है। मैं यह वचन देता हूं कि उनकी मांगों को सहरसा जिलाधिकारी से लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक मांगे रखी जाएगी।

वही सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि मैं लगातार अनशनकारियों के संपर्क में हूं। अनशनकारियों के द्वारा उठाए गए मुद्दे को मेरे द्वारा सांसद राजेश वर्मा के संज्ञान में दिया गया। जिसके बाद सांसद द्वारा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र भेज लिख कर जल्द से जल्द मांगो को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है। वही सांसद द्वारा लिखे गए पत्र की एक कापी अनशनकारियों को भी सौंपी गई है।

अनशन पर बैठे परितोष कुमार सिंह उर्फ अंशु ने कहा कि हमारे मुख्य मांगों में चपराव अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन का निर्माण, 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा, अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा और स्वास्थ्यकर्मी के साथ सभी जांच की व्यवस्था, साथ ही अस्पताल की चार दिवारी का निर्माण सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि जनहित में कार्य जल्द से जल्द नहीं पूरी हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। अनशन स्थल पर प्रखंड प्रमुख शबनम देवी, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय यादव, पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह, निर्मल ठाकुर, विद्यापति राय , आशीष सिंह, गुलशन कुमार, जितेंद्र सिंह बघेल, सौरव राय, बिट्टू राय, बासुकी यादव, कृष्ण कन्हैया, मुन्ना भगत, सुभम सिंह, राजू मिश्रा, रोशन मिश्रा टिंकू मैथिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।