मेला के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन 

यूपी चित्रकूट के पहलवान सुदामा दास ने अयोध्या के अर्जून को दी पटखनी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर सलखुआ प्रखंड के चिड़ैया में सरस्वती पूजा के मौके पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। मेला के तीसरे दिन भव्य दंगल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर सहित अन्य लोगों ने फीता काट किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि कुश्ती खेल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि स्वस्थ्य संस्कृति का मिशाल है, जो पेशेवर तौर पर भारत को दुनिया भर में शोहरत की बुलंदियों पर एक अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए दूध घी और फल खाने के लिए आर्थिक रूप से पुरस्कृत भी किया, जिससे पहलवानों में काफी खुशी देखी गई। उन्होंने कहा की दियारा – फरकिया की धरती ऊर्जावान धरती रही है।

कुश्ती दंगल के तीसरे दिन विभिन्न जगहों से आए पहलवानों ने अपना – अपना दमखम दिखाया। इस दौरान यूपी कानपुर के दीना पहलवान ने इलहाबाद के संजय पहलवान को पटखनी दी। वही यूपी चित्रकूट के पहलवान सुदामा दास ने अयोध्या के अर्जून पहलवान को पटखनी देकर परचम लहराया।

रोचक कुश्ती खेल देख हजारों की संख्या में दर्शकगण काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर जिप सदस्य अनिल भगत, पैक्स अध्यक्ष रामविलास भगत, मेला कमेटी अध्यक्ष नरेश चौधरी, खुशीलाल भगत, हीराकंत भगत, एनएसयूआई छात्र नेता मुरारी यादव, पूर्व मुखिया राजेन्द्र मोची, चमरू चौधरी, ललन चौधरी, राजाराम निषाद, बोढ़न चौधरी, पूर्व मुखिया राजेन्द्र मौची, जवाहर भगत, अरूण भगत, ललन जायसवाल, विलाश यादव, शंकर दयाल चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।