करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से तीन छठ घाट निर्माण की दिशा में ईओ ने किया निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत तीन सरकारी पोखर का शुक्रवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास तांती ने कर्मीयों संग निरीक्षण किया और पक्की सीढ़ी नुमा पाट निर्माण की दिशा में अग्रतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। करोड़ों की लागत से तीन पोखर में पक्का सीढ़ी नुमा पाट निर्माण प्रस्तावित हैं।‌

प्राप्त जानकारी के अनुसार नप क्षेत्र के रानीबाग से सिमरी सड़क मार्ग के खेदन बाबा स्थान के समीप पोखर, डाक-बंगला चौराहा स्थित रोज वैली स्कूल के समीप की पोखर एवं बहु प्रतीक्षित रंगिनियां सरकारी पोखर में पक्का सीढ़ी नुमा पाट निर्माण प्रस्तावित है। करीब दो-दो सौ फीट लेंथ में पहले चरण में तीनों पोखर पर पाट निर्माण होना है। उम्मीद की जा रही है कि इस पर करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

हालांकि रंगिनियां पोखर में पक्का सीढ़ी नुमा पाट निर्माण की मांग वर्षो से होता चला आ रहा है। इस दिशा में वार्ड पार्षद दिनेश मालाकार अपने प्रथम कार्यकाल से लेकर अब तक प्रयासरत हैं। इसके लिए कई बार विभागीय पत्राचार से लेकर कई कदम उठाए गए लेकिन सफलता अब मिलने की दिशा में आशा जगी है। हालांकि निर्माण की दिशा में एक कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है कि “हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी”। ख़ैर !

इस बार छठ पूजा को मात्र दो माह बचा है। नवनिर्मित छठ पाट पर छठ व्रती का इस बार पूजा अर्चना करने की संभावना शुन्य प्रतीक हो रही है लेकिन वर्तमान नप सरकार से उम्मीद की जा सकती है कि आगामी छठ पूजा, व्रती पक्का सीढ़ी नुमा घाट पर करेंगी।