घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा किया बरामद, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कानुटोला स्थिति जिला पार्षद अनिल भगत के आवास पर शनिवार दोपहर बाद बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना की सूचना घटनास्थल पहुंच बख्तियारपुर पुलिस घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में गोलीबारी की घटना कैद हो गई है, पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में जिप सदस्य अनिल भगत के भाई हीरा भगत ने बताया कि दोपहर बाद वो अपने बगल वाले मकान में थे, इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर आए तो पता चला कि बाइक सवार कुछ बदमाश युवकों द्वारा गोलीबारी की गई है। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

बख्तियारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच घटना से खोखा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उसके छोटे भाई का पुत्र विभांशु कुमार व ड्राइवर नीरज कुमार घर के बगल स्थित गैराज में स्कॉर्पियो पार्क कर रहा था, इस दौरान कुछ बाइक सवार युवक से गेट खोलने के दौरान तू-तू-मैं-मैं हो गया। स्थानीय लोगों ने सभी को समझा बुझाकर शांत कर दिया। इस दौरान गाड़ी पार्क कर दोनों घर आ गया।

थोड़ी देर बाद दो तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाश युवक हथियार से लैस होकर आया और उपरी मंजिल पर खड़े ड्राइवर नीरज को टारगेट कर गोली चलाने लगा। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने लगातार गोलीबारी कर दहशत फैला दी। उसके बाद सभी चलते बना। यहां बताते चलें कि जिला परिषद सदस्य अनिल भगत सलखुआ प्रखंड के पश्चिमी से सदस्य निर्वाचित हैं जो वर्तमान में सिमरी बख्तियारपुर के कानूटोला स्थित अपने निजी भवन में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय जिप सदस्य कहीं बाहर निकले हुए थे।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटनास्थल से खोला बरामद किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए लगातार छापेमारी हो रही है।