चार दर्जन से अधिक एएनएम स्कूल के छात्राओं ने डीएम से की थी शिकायत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद स्थित एएनएम स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं ने प्राचार्य पर परीक्षा के नाम पर ₹30 हजार, प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर 15 हजार सहित अन्य कई प्रकार के गंभीर आरोप लगा डीएम को की गई शिकायत के आलोक में एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर एक तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।‌

सरकारी एएनएम स्कूल सिमरी बख्तियारपुर

वहीं एसडीओ ने जांच टीम में सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी नितेश कुमार, राजस्व अधिकारी खुसबू कुमारी एवं अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र आर्या को शामिल किया है। जो एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच पड़ताल कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

51 छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाया कई आरोप :
सरकारी एएनएम स्कूल के 51 छात्राओं ने डीएम के व्हाट्सअप पर स्कूल के प्राचार्य प्रियंका कुमारी पर मनमानी करने, परीक्षा में पास कराने के नाम 30 हजार अवैध राशि एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के लिए 15 हजार रुपए, छात्रवृति के लिए प्रति छात्र 500 रुपए और यूनिफॉर्म के नाम पर ₹3 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
प्रभारी प्राचार्य प्रियंका कुमारी एएनएम स्कूल सिमरी बख्तियारपुर

जबकि परीक्षा से पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावे कुछ भी नहीं लगता है। प्राचार्य द्वारा मांगे गए रुपए नहीं देने पर उनके द्वारा बिना वजह छात्राओं को परेशान किए जाने की बात कही गई । छात्राओं ने प्राचार्य पर एडमिशन के नाम पर भी 6 हजार रुपए अवैध राशि की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीसीइसीई से पास छात्राओं को सरकारी एएनएम स्कूल मैं बिना किसी शुल्क के एडमिशन लिए जाने प्रावधान है। इस मामले को लेकर स्कूली छात्राओं द्वारा प्राचार्य के मनमानी से तंग आकर जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी ।

जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी की निर्देश के आलोक में प्राचार्य प्रियंका कुमारी के विरुद्ध जांच टीम गठित करते हुए जांच टीम से 7 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है । इस संबंध में एएनएम स्कूल के प्राचार्य प्रियंका कुमारी ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार और सरासर गलत है मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की साजिश रची जा रही है ।‌

चलते चलते ये भी पढ़ें : प्राचार्य से सहायक शिक्षक व उसके साले ने किया मारपीट, सीसीटीवी में घटना क़ैद