चिड़ैया थाना पुलिस ने रैठी गांव में छापेमारी कर किया गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कबीरा पंचायत के रैठी गांव में छापेमारी कर गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ ने बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम चिड़ैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की रैठी गांव निवासी जद्दु चौधरी पिता स्व रामदेव चौधरी अपने घर से चोरी छिपे गंजा का बिक्री कर रहा है। जिसकी सूचना उसने पुलिस अधीक्षक सहरसा को दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सलखुआ अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी को सूचना देते हुए उनके साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ रैठी गांव जद्दु चौधरी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई तो उसके घर से करीब 470 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसके बाद गृहस्वामी जद्दु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध अवैध रूप से मादक पदार्थ रख बिक्री किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।