स्टेशन चौक पर कैंडल जला दो मिनट का मौन रख याद किए गए आशीष


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


नगर पंचायत के स्टेशन चौक पर मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले शहीद दरोगा आशीष के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उपस्थित राजद के छात्र नेताओ ने हाथ में कैंडल जलाकर शहीद दरोगा आशीष को नमन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। युवाओं ने आशीष के तरह बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहने की प्रेरणा ली। सभी ने एक स्वर में समाज मे व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया। छात्र नेताओं ने कहा कि हमारे प्रेरणास्रोत के रूप में उभरे आशीष सिंह को राजद शत – शत नमन करती है।


इस मौके पर छात्र राजद नेता रविशर यादव ने कहा ये सिमरी बख्तियारपुर की धरती हमेशा शहीद का ऋणी रहेगी। इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार शहीद परिवार के साथ है। ईश्वर उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। 


इस मौके पर एन के यादव, विपिन भगत, रणवीर यादव,  सोमदेव सुमन, बिरजू यादव, लालू यादव, चितरंजन यादव, राहुल जैन, अविनाश यादव, गुड्डू यादव, नयन रॉय, मनीष यादव, रंगीला यादव, रजनीश पासवान, बिजेंद्र यादव, हरेराम शर्मा, रुमोद यादव, मोनू कुमार, मुलायम यादव, संगम यादव सहित अन्य मौजुद रहे।