पहली सर्जिकल दुकान खुलने से चिकित्सकों सहित मरीजों को होगा सीधा फायदा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के माल गोदाम रोड बस्ती सड़क के समीप बुधवार को पूर्व वार्ड पार्षद शमीमा खातून ने सर्जिकल मेडिकल शॉप का फीता काट उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वहीं इस मौके पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद मो. कासिफ आलम उर्फ गोबू ने कहा कि यह पहला मेडिकल शॉप सर्जिकल सहित अन्य समानों का खुला है। यहां बहुत सारे निजी नर्सिंग होम है साथ ही बड़े पैमाने पर ग्रामीण चिकित्सक क्षेत्र में आमजनों की सेवा करते हैं उनके लिए सर्जिकल समान लेने के लिए सहरसा या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था अब ये सब समान यहां मिलेगा जो अच्छी पहल है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : साढे़ चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

वहीं शॉप के प्रोपराइटर मो. मस्कुर आलम ने बताया कि सर्जिकल आइटम आने-पौने रेट लिया जाता रहा है। यहां उचित मूल्य पर आमजन से लेकर मरीज भी जरूरत का सर्जिकल आइटम सहित अन्य प्रकार की दवाईयां ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि खास करके ग्रामीण चिकित्सक यहां से हर प्रकार के ब्रांडेड आइटम उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं जिससे उन्हें सहुलियत होगी।

इस मौके पर मो. चंगेज खान, ग्रामीण चिकित्सक श्याम पौद्दार, मो. माजिद हसन, मो नौशाद आलम, छोटू, रेखा देवी, मो अशगर, अहद, मो राजू, रंजीत कुमार, ग्रामीण चिकित्सक डॉ मुन्ना पाठक, डॉ पंकज कुमार, दाउद, डॉ.विजय कुमार, डॉ मोहसिन, डॉ. वकील प्रसाद यादव, सुधीर कुमार, प्रवेज आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी देखें : नगर परिषद क्षेत्र से इस गांव को जोड़ने वाली सड़क बनकर हुआ तैयार, विधायक ने किया उद्घाटन….! देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट.