आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग मिलकर पर्व मनाए : एसडीओ
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना में गुरुवार को एसडीओ अनीषा सिंह व एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर की अगुवाई में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सभी लोगों ने पर्व शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ अनीषा सिंह ने कही कि महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। अक्सर देखा जाता है कि डीजे लगाकर अश्लील गाने बजाये जाते हैं ऐसा नहीं करें। कई लोगों को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
ये भी पढ़ें : सहरसा : ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर आयोजित हुआ शांति समिति की बैठक
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर थाना क्षेत्र में सभी शिवालयों पर श्रद्धालु पूजा- अर्चना करने पहुंचेंगे इसलिए पूजा कमेटी पूजा-अर्चना करने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े, ऐसी व्यवस्था पहले से कर लें। सभी मंदिर कमेटी को कहा गया कि शिव मंदिर से शिव बारात निर्धारित रूट लाइन से ही निकालें।
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेग। शिव बारात प्रशासन की देखरेख में निकाली जाएगी। अगर कोई व्यक्ति विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश या फिर अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो प्रशासन सख्ती करेगी। किसी भी प्रकार की सूचना हो तो अविलंब पुलिस को दें।
ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि को लेकर बख्तियारपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
वहीं बताया गया कि प्रसिद्ध बाबा भुनेश्वर धाम मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो निर्धारित रूट चार्ट पर चलेगी। पुलिस प्रशासन कलश शोभायात्रा में शामिल रहेगी। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, सीओ शुभम वर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी त्रिपाठी, अरविंद कुशवाहा, विकास कुमार विक्की, वकील यादव, सुशील जयसवाल, भाई भीएस, टंडन पुरूस्तोतम, दिनेश पासवान, मो. पप्पू, डिंपल यादव, मिथिलेश चौधरी, राहिल अंसारी, मिस्टर खान, दिनेश मालाकार, मो. कमर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी देखें :