एक दुकान में चोरी करते एक चोर चढ़ा दुकानदार के हत्थे, किया पुलिस के हवाले

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक ही रात में चोरों ने तीन अलग – अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। घटना गुरुवार देर रात की है। वहीं एक दुकान में चोरी करते एक चोर रंगे हाथ दुकानदार के हत्थे चढ़ गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।‌

बताया जाता है कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी मो नौशाद के घर पर चोरो ने जेवरात और नकद रुपयों पर हाथ साफ कर लिया। मो नौशाद के स्वजनों ने बताया कि सभी गुरुवार रात को घर में सोए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के छतपर चढ़ सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश कर गया और घर के अंदर बक्सा का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए मूल्य की सोने और चांदी की जेवरात, सात हजार रुपए नगद सहित अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने फिर चोरी की घटना को दिया अंजाम

वहीं चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर का मुख्य दरवाजा खोल कर आराम से चलता बना। सुबह जब स्वजनों की नींद खुली तो देखा की घर मे रखा बक्सा गायब है। जब बक्सा की छानबीन की गई तो बक्सा घर के पीछे गिरा मिला। बताते चले कि मो नौशाद पटना के फतुहा में जमेदार के रूप में कार्यरत है।

वही दूसरी घटना वार्ड नं 15 मंडल जी चौक स्थित मिट्ठू मोबाईल रिपेरिंग सेंटर मे हुई। जहां चोरों ने गल्ले में रखे तीस हजार नगद व एक दर्जन से अधिक मोबाइल की चोरी कर मौके से फरार हो गया। हालांकि इस दौरान एक चोर को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

वही तीसरी घटना थाना क्षेत्र के रंगीनिया बायपास के समीप हुई। जहां चोरों ने असगर अली के गिट्टी बालू की दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

चलते चलते ये भी देखें : कुख्यात बदमाश सुमन बबुआन सहित दो गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद, पांच बाइक भी जब्त…!