प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव मतदाताओं को किया संबोधित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के कानू टोला स्थित विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव मतदाताओं को संबोधित किया।
साथ ही लोगों से मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का आग्रह भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अधिक से अधिक नव मतदाताओं को जोड़ने की अपील की। वहीं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि नवमतदाता और युवा साथी देश के नींव है। राष्ट्र निर्माण में नवमतदाताओ की अग्रणी भूमिका रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं प्रेरणादाई मार्गदर्शन दिए। युवा मोर्चा द्वारा देश के पांच हजार स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन’ का आयोजन किया है। इन सभी पांच हजार स्थानों पर कुल मिलाकर पचास लाख ऐसे युवा मतदाता जुड़ें जो आगामी लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। इस दौरान मोदी जी ने युवाओं से युवा संगठन से जुड़ने का आग्रह किया। साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव हेतु संकल्प पत्र बनाने हेतु युवाओं से सुझाव भी मांगे गए है।
कार्यक्रम के संयोजक सह युवा मोर्चा के जिला मंत्री राकेश कुमार रंजन ने कहा कि भारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य चुनावी व्यवस्था के बारे में नागरिकों को जागरुक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद भगत, भायुमो जिला मंत्री राजशेखर कुशवाहा,भाजपा नेता रौशन राज बादशाह, भायुमो उपाध्यक्ष सौरव केशरी, भायुमो मंडल अध्यक्ष पंकज निगम, फूलमनी गुप्ता, अमित केशरवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।