जन्म दिन समारोह से लौट रहे बाइक सवार को बदमाशों ने गोलीमार किया जख्मी
भटौनी पुल के समीप बदमाशों ने बाइक व नगदी लूटा
एक ही रात दो अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र मे इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गई है। एक ही रात दो अलग-अलग स्थानों पर लूट के दौरान पहाड़पुर-एकपढहा सड़क मार्ग के विनय प्रभा स्कूल के समीप जन्म दिन समारोह से लौट रहे बाइक सवार को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया वहीं भटौनी पुल के समीप एक बाइक सवार का बाइक, नगदी व मोबाइल लूट लिया। वहीं जख्मी को इलाज के लिए मधेपुरा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक घटना : पहाड़पुर-एकपढहा सड़क मार्ग पर बाइक सवार को मारी गोली : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार से एकपढहा सड़क मार्ग के विनय प्रभा बालिका उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार देर रात सौरबाजार थाना के रामपुर गांव से अपने एक रिश्तेदार के यहां से जन्म दिन समारोह से लौट रहे भटौनी गांव निवासी राम नरेश साह व कृष्णा कुमार को विद्यालय के समीप दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक बाइक लूटने की कोशिश करने लगा इस दौरान राम नरेश साह ने बाइक की चाबी निकालकर झाड़ी में फेंक दिया।
इस दौरान कृष्णा कुमार ने बदमाश को पहचान लेने की बात कही तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दिया। गोली कृष्णा कुमार के पंजरे में लगी। गोली लगते ही सभी बदमाश फरार हो गया। उसके बाद परिजनों ने जख्मी कृष्णा कुमार को इलाज के लिए सीधे मधेपुरा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना : भटौनी पुल के समीप बाइक, मोबाइल व नगदी लूटा : वहीं मंगलवार सोनवर्षा राज- सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 के भटौनी पुल के समीप रात करीब साढ़े 11 बजे एक बाइक पर पर बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के बौरबा गांव निवासी लालकुन यादव, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की निवासी टेंट व्यवसायी पंकज कुमार के साथ तुर्की गांव आ रहे थे कि भटौनी पुल के समीप घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर होन्डा साइन नं बीआर 19 वी 9076 को लूट लिया, इस दौरान 83 सौ रुपए व मोबाइल भी छीन लिया।
पीड़ित बौरबा निवासी लालकुन यादव ने बताया कि गांव से टेंट का कुछ समान लाने पंकज के साथ तुर्की जा रहा था जैसे ही भटौनी पुल के समीप पहुंचा तो पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक रूकवा कर चारों ओर से घेर लिया। जेब में रखा नगद 83 सौ रुपए, मोबाइल व उसका बाइक लूट चलते बना। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना 112 व बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंच उससे पूछताछ किया।
वहीं दोनों मामले के संबंध में बख्तियारपुर थाना के एसआई ज्ञानानंद अमरेन्द्र से पुछे जाने पर बताया कि एक बाइक सवार को गोली छुकर निकल गया है आवेदन अप्राप्त है। वहीं भटौनी लूट मामले के संबंध में बताया कि लूट नहीं हुई है।