जननायक कर्पूरी ठाकुर जी समरस समाज की थी कल्पना : पूर्व विधायक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) शहर के नगर परिषद अन्तर्गत शर्मा चौक स्थित गोबिंद कॉम्प्लेक्स प्रांगण में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड सिमरी बख्तियारपुर के कार्यकारणी कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया।

बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की शताब्दी जयंती समारोह के सफल बनाने पर चर्चा की गई । इस दौरान बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी समरस समाज की कल्पना की थी। जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण कर रहे हैं।

आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना कराकर सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के दिशा में मोन क्रांति ला दिया है। आज देश भर में जातीय गणना की मांग उठ रही है।

जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जिला महासचिव ललन यादव, युवा जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की शताब्दी जयंती समारोह पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में होने जा रहा है जो ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर व्यापक असर डालेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछड़े, अति पिछड़े, वंचितों, अल्पसंख्यकों के करोड़ों युवाओं के लिए आशा के प्रतीक हैं। जिन्हें आज बिहार में रोजगार मिल रहा है। देश की निगाह अब नीतीश कुमार की ओर है। उन्होंने कहा मोदी युग की खात्मा की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की शताब्दी जयंती समारोह से ही होने जा रहा है।

इस अवसर आनंदी मेहता, मानवेंद्र ठाकुर, देवेंद्र देव, कैलाश साह, जगधर यादव, मुरारी सिंह, शंभू सिंह, सुधीर कुमार, संतोष रजक, सुनील कुमार यादव, ललित कुमार, गजेंद्र साह, रंजित यादव, सुरेश यादव, रविन्द्र कुमार, गोबिंद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मो. कुदुष, प्रिंस जी, रंजन कुमार, शिवनारायण राय, रेणु देवी, देवकी देवी, मदन जीत सिंह चौहान, कृतनारायण सिंह, महानंद सिंह, अकलू दास, राजेश रंजन, डिंपल यादव, बद्री शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : जेडीयू सांसद के आवास पर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित