एनएच 107 के भटपुरा गांव की घटना, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
  • पुलिस ने बालू लदा हाइवा को जब्त करते हुए ग्रामीणों के बंधक से ड्राइवर को लिया हिरासत में

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 के भटपुरा गांव में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने स्कूल पढ़ने जा रहे 8 वर्षीय कक्षा एक के छात्र रवि कुमार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पहाड़पुर बाजार के समीप ग्रामीणों ने पकड़ लिया।मृतक छात्र, फाइल फोटो

वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भटपुरा गांव में सड़क पर बांस बल्ला, पुआल सहित अन्य सामग्री रख कर उचित मुआवजा की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक एनएच को जाम कर रोष जताया। पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू करते हुए हाइवा को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भटपुरा गांव वार्ड संख्या 3 निवासी संतोष साह के 8 वर्षीय पुत्र रवि कुमार जो मध्य विद्यालय भटपुरा का वर्ग एक का छात्र था वह स्कूल पढ़ने घर से निकला था। जैसे ही छात्र घर से चंद कदमों की दूरी निकला कि पीछे से आ रही हाइवा ट्रक बीआर 09 जीसी 2397 जिस पर बालू लदा था ने छात्र को रौंद दिया। छात्र का सिर ही ट्रक के चक्का के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

वहीं हाइवा चालक बेगुसराय निवासी रौशन कुमार गाड़ी लेकर भागने लगा। पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने पहाड़पुर बाजार फोन कर भाग रहे हाइवा ट्रक को पकड़ चालक को पकड़ लिया। हालांकि कुछ ग्रामीणों की सुझबूझ से भीड़ से ड्राइवर को निकाल एक स्थान पर सुरक्षित कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

इस बीच भटपुरा गांव में छात्र की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। देखते ही देखते ग्रामीणों ने भटपुरा गांव के बीच सड़क पर बांस बल्ला व पुआल रख एनएच को जाम कर आक्रोश जताने लगा। बख्तियारपुर थाना से पहुंचे एसआई कामाख्या नारायण, एसआई ज्ञानानंद अमरेन्द्र ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम कराने की कवायद में जुट गया।

करीब दो घंटे बाद ग्रामीण सड़क जाम समाप्त करने पर सहमत हुए जिसके बाद पुलिस मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त करते हैं ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित रखे गए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।‌घटना के साथ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता संतोष साह प्रदेश में मजदूरी करने गया हुआ है। तीन संतानों में रवि मंझला है।

चलते चलते देखें वीडियो रिपोर्ट ब्रजेश की बात यूट्यूब चैनल पर….!