मनरेगा योजना के तहत समिति मद से हुआ है पीसीसी सड़क निर्माण कार्य
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में पंचायत समिति मद से मनरेगा योजना के तहत पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने पीओ को लिखित आवेदन देकर निर्माण कार्य की जांच करने की मांग किया है।
दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि कोशी नहर से राजेन्द्र यादव के खेत तक पंचायत समिति मद से बन रहे ईट सोलिंग और पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व भी कार्य में अनियमिता बरती जा रही थी तो इसकी शिकायत की गई तो कार्य रोक दिया गया था।
इसके कुछ दिनों बाद फिर से कार्य शुरू किया गया लेकिन इस बार भी कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं है। पंचायत रोजगार सेवक व जेई की मौजूदगी में कार्य में अनियमिता बरती जा रही है। जब इस बात कि शिकायत की जाती है तो उल्टे धमकी दी जा रही है कि जहां जाना है जो करना है करो।
इस संबंध कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जाएगी। किसी भी हाल में कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।