विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल, कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले लाभार्थियों से संवाद करने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाई जा रही है।

विजय सिन्हा, फाइल फोटो

इसके तहत बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत उटेसरा पंचायत में बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे एवम लाभ से वंचित ग्रामीणों को अपने हाथों से योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

उक्त जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के संयोजक रितेश रंजन ने दी। रंजन ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, उज्ज्वला योजना,कृषि ऋण, ड्रोन, स्वास्थ्य शिविर सहित कई योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिया जा रहा है। सरकार न केवल हर व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य, आवास आदि की गारंटी दे रही है, अपितु सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान कर रही है।

शिविर में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से केंद्र की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। इसके अतिरिक्त शिविर में पूर्व में केंद्र की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया भी कराया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी के विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा जनता के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। सभी लाभार्थियों एवं ग्रामीण जनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में लाने हेतु संकल्पित होने का आग्रह किया।