बख्तियारपुर पुलिस ने कारोबारी ललटू यादव को उसके घर से किया गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हटियागाछी से 119 ग्राम गांजा व नगदी बरामद मामले में गांजा कारोबारी बिरजू यादव के पुत्र ललटू यादव उर्फ संदीप को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष मो शुजाउद्दीन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांजा कारोबारी ललटू यादव घर आया हुआ है। प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत उसके घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ललटू यादव वर्षो से गांजा बेचता था। 9 दिसंबर को उसके आवासीय परिसर स्थित किराना दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर 22 पुड़िया में बंद 119 ग्राम गांजा व नगदी 24 हजार बरामद किया था। वहीं एक बाइक भी जब्त की गई।
ये भी पढ़ें : किराना दुकान से 22 पुड़िया में बंद 119 ग्राम गांजा बरामद, केस दर्ज
इस मामले में गांजा कारोबारी ललटू यादव पर बख्तियारपुर थाना में केस दर्ज किया गया था। तब से ललटू यादव फरार चल रहा था। करीब 14 दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ बेचने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
चलते चलते ये भी देखें : मल्टीसीटी वेयर हाउस निर्माण करा रहे व्यवसायी से मांगी गई रंगदारी….!