आयुष्मान भारत, विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं का ऑन द स्पॉट दिया गया लाभ
ड्रोन से खेतों में अब किया जाएगा उर्वरक सहित कीटनाशक दवाओं का छिड़काव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकभारो पंचायत स्थित पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव – गांव में पहुंचकर लोगों को केंद्र सरकार के कई जनकल्याणकारी योजना की जानकारी उपलब्ध करवाकर इसका लाभ भी दे रही है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा एवं जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक रितेश रंजन ने स्थानीय लोगों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत किया एवं कैंप के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कैंप में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित कई योजनाओं का ओन सपोर्ट लाभ भी दिया गया।
मौके पर कार्यक्रम प्रभारी रितेश रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन – जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव – गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। जब ये लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर पड़े व्यक्ति जो अभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें सीधा फायदा होगा ये प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शिता का परिणाम है।
मौके पर संजीव भगत, मंडल अध्यक्ष अरविंद भगत, चुनाव सेल प्रभारी भाई भी एस, महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता नीलम भगत सहित, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा, रौशन राज बादशाह, अजय कुमार, राजेश कुमार, राजा कुमार, कैलाश पासवान कई लोग मौजूद रहे।