विभिन्न मामलों में हुई है गिरफ्तारी, दो बाइक भी हुआ ज़ब्त

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से विभिन्न प्रकार के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इन आरोपियों के पास से एक मास्केट, दो देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस एवं दो बाइक जब्त किया गया है। वहीं तीनों से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।

बाइक सवार हथियार के साथ गिरफ्तार : एक बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण ने बताया कि बख्तियारपुर पुलिस के पुअनि चमन उरांव पुलिस बलों के साथ केस अनुसंधान कर वापस लौट रहे थे कि रायपुरा पंचायत के लालपुर नहर पुलिया के समीप दो बाइक सवार तीन व्यक्ति जा रहा था संदेश होने पर पुलिस बलों ने रुकने का इशारा किया तो सभी भागने को कोशिश किया।

इस दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया वहीं एक बाइक सवार को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान भागे व्यक्ति ने बाइक व दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस फेंक दिया। वहीं हिरासत में लिए गए व्यक्ति लालपुर निवासी चन्द्रकिशोर यादव की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मास्केट व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पोस्टर चिपका रंगदारी मांगने मामले में एक गिरफ्तारी : वहीं थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महखड़ गांव में छापेमारी कर महखड़ निवासी रंगदारी मांगने मामले का आरोपी देवू यादव के पुत्र दिलीप कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

यहां बताते चलें कि दिलीप यादव व उसके साथियों ने माखन टोला बजरंगबली चौक के समीप दुकानदारों से पोस्टर चिपका एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपी को गिरफ्तार किया था वहीं एक मुख्य आरोपी गैंग लीडर राजा यादव ने पुलिस दबिश में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।

चोरी मामले में एक गिरफ्तार : थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीसरा आरोपी को पुलिस ने बख्तियारपुर बस्ती से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरी मामले का आरोपी मो इरशाद चोरी मामले का आरोपी था। पुलिस को इसकी तलाश थी।