पोल खोल अभियान कार्यक्रम के तहत जदयू ने निकाला मशाल जुलूस
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) केन्द्र की बीजेपी सरकार बिहार में हो रहे जाति आधारित जनगणना को रोकने का काम कर रही है, ताकि पिछड़े, अति पिछड़े, दलित महादलित के हक की हकमारी होता रहे। इसका जवाब चुनाव में भाजपा को जनता देगी।
उक्त बातें जदयू के पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने सोमवार को जदयू द्वारा आयोजित पोल खोल अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय से निकली मशाल जुलूस के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी पार्टी हैं। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता इसका मोहतोड़ ज़बाब देगी।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया ललन यादव ने कहा कि आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं कर पा रही है और अति पिछड़ा, दलित तबके के आरक्षण को केंद्र सरकार खत्म करना चाह रही। यह सरकार चाह रही है कि एक वर्ग रहे ,जिससे वह राज कर सके।
इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय से निकला मशाल जुलूस ब्लॉक चौक, शर्मा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मुख्य बाजार, स्टेशन चौक मार्च करते हुए तथा पुनः प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचा जहां एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर जदयू नेताओं ने जमकर केन्द्र की सरकार के विरोध में नारेबाजी किया।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा, बिपिन गुप्ता, मुखिया विनय यादव, डिंपल यादव, सुनील यादव, सुधीर सिंह, बद्री शर्मा, रविन्द्र सिंह अन्य जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।