कला भवन सहरसा से कार्यक्रम शुरू हो कटघरा पुर्नवास में होगा समाप्त
सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी इन दिनों संकल्प यात्रा पर निकले हैं। इस क्रम में 26 अगस्त शनिवार को वो सहरसा आएंगे। कला भवन में सभा को संबोधित करने के उपरांत विभिन्न स्थानों पर सभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के प्रधान महासचिव सह सहरसा प्रभारी भोगी सहनी व वीआईपी नेता पूर्व मुखिया मिथिलेश विजय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी दौरान 26 अगस्त को सहरसा पहुंच रहे हैं। जो विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में सिरकत कर अपनी बातों को रखेंगे।
भोगी सहनी व मिथिलेश विजय ने पार्टी के सभी वीआईपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के रूप अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने नेता को सुनने जरूर आएं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा के सुपर बाजार स्थित कला भवन में सुबह 10 बजे सभा करेंगे। यहां से रजौरा होते हुए 1 बजे गौरहो चौक में तथा बरियाही बाजार बलही बरसम होते हुए 3 बजे खजूरी स्कूल में तथा बलवाहाट, सिमरी बख्तियारपुर शर्मा चौक होते हुए 4 बजे सैनी टोला पहुंचेगे। वहां से सलखुआ बाजार होते हुए 6 बजे कटघरा पुर्नवास में सभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें : चुनावी हलफनामा : नन मैट्रिक है करोड़पति वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी
वहीं पार्टी सुप्रीमो के आगमन को लेकर वीआईपी पार्टी के नेताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चला कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की जा रही है। वहीं विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी लड़ेंगे सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव