जमीन विवाद के बढ़ गए हैं मामले, नहीं हो रहा विवाद खत्म करने का ठोस पहल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अंचल क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर में जमीन विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 121 वर्ष पहले के सर्वे पर आज भी जमीन की खरीद-बिक्री का नतीजा है कि यह विवाद नासूर बनता जा रहा है।

ताजा जमीन विवाद का एक मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के बलहमपुर वार्ड संख्या 11 से सामने आ रहा है। जहां एक निर्माणाधीन भवन का कार्य रोक विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित रायपुरा पंचायत के बलहमपुर गांव निवासी अजय कुमार भारती के पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि इसके खतियानी जमीन में पक्का निर्माण चल रहा है। भवन का कार्य लीलटर तक पहुंच गया है। इस बीच गांव के ही महेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार रामकुमार सहित अन्य लोग निर्माण कार्य रोक दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि भवन निर्माण के एवज में रंगदारी मांगी जा रही है।

पीड़ित गौरव ने बताया कि बेवजह परेशान करने की नियत से ये सब कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस को पहले भी सूचना दी गई। उन्होंने कहा कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित हो सकती है। इसलिए प्रशासनिक स्तर पर इस ओर ध्यान देकर उपरोक्त लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि कोई अप्रिय घटना कारित ना हो।

इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है।