सहरसा पुलिस अभियान चला 11 लोगों को बुलाकर मोबाइल सौंपा, आगे भी जारी रहेगा अभियान

सहरसा से भार्गव भारद्वाज : सहरसा पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला खो गई या चोरी हो गए मोबाइल को बरामद कर उसके स्वामी को बुला कर लौटाया है। मोबाइल मिलने से लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी। लोगों ने इस कदम से लिए सहरसा पुलिस को धन्यवाद दिया।

डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है तो, आप लिखित आवेदन सदर थाने को दिजिए। सहरसा पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत आपका खोया हुआ मोबाइल या चोरी की गई मोबाइल को रिकवर कर आपको सदर थाने में बुलाकर मोबाइल देगी।

ये भी पढ़ें : एसटीएफ व सहरसा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन

यही क्रम में कुल 11 लोगों को थाना बुलाकर उसका मोबाइल दिया गया। डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि 11 मोबाइल रिकवर हुआ था। जो आज दे दिया गया है। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी है। जैसे जैसे मोबाइल रिकवर होते रहेंगे हमलोग स्वामी को बुला कर देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि ये मिसिंग मोबाईल हो या चोरी की गई मोबाइल हो। रिकवर होते ही लोगों को सदर थाने में बुलाकर दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कोशी का कुख्यात बदमाश कौशल यादव साथियों संग चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोबाइल मिल जाने को लेकर लोगों में काफी खुशी की झलक देखी गई। मोबाइल लेने के बाद एक स्वामी ने बताया जनवरी 2023 में मेरा मोबाइल खो गया था। जिसको लेकर सदर थाना को आवेदन दिया था। जो मोबाइल आज मिला है। आज मैं बहुत खुश हूं, जो इतने दिनों के बाद मेरा मोबाइल मिला है। इसको लेकर मैं जिला प्रशासन को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इस ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी एजाज हाफिज मनी, सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार मौजूद रहे।