पुलिस हस्तक्षेप से झगड़ा कराया गया शांत, रानीबाग में मुहर्रम पर लगा है मेला
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग में मुहर्रम पर्व पर लगे डिजनीलैंड मेला में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान डिज्नीलैंड परिसर और मेला में अफरा – तफरी का माहौल हो गया।
बताया जाता है कि यह मारपीट उस समय हुई ज़ब पूरा डिज्नीलैंड परिसर और सड़क के दूसरी ओर मीना बाजार में खचाखच भीड़ भरी थी। भीड़भाड़ में हुई मारपीट के दौरान मेला में भगदड़ मच गया। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया।
इस दौरान करीब 1 घंटे के लिए डिज्नीलैंड बाधित हो गया और पूरा मेला परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मामला शांत होने के उपरांत आम लोगों के लिए पुनः डिज्नीलैंड चालू कर दिया गया। मारपीट मामले को लेकर मेला संचालक मो अब्बास ने बताया कि डिज्नीलैंड मेला परिसर में सलखुआ थाना क्षेत्र फेनसाहा गांव के कुछ युवकों और नगर परिषद के बस्ती के युवक के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।
जिसकी सूचना बख्तियारपुर पुलिस को दी गई। मारपीट के दौरान पहुंचे थानाध्यक्ष अपनी पुलिस बल के साथ मेला परिसर में करीब 1 घंटा कैंप करते हुए मामले को शांत कराया।
चलते चलते ये भी देखें : 14 लाख की लागत से निर्माणधीन समुदायिक भवन निर्माण में प्राक्कलन उड़ाई गई धज्जियां…!