ओपी अध्यक्ष ने नहीं सुनी फरियाद तो पीड़ित ने डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र में जमीनी विवाद नासूर बन गया है। कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन जमीनी विवाद में मारपीट, फायरिंग सहित अन्य प्रकार की घटना ना घटित हो।
ताज़ा जमीन विवाद से संबंधित बलवाहाट ओपी के क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के गोरिया टोला से सामने आ रही है जहां एक विवादित जमीन को लेकर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर दहशत फैलाने से उद्देश्य से पहले फायरिंग किया उसके बाद हथियार के बल पर विवादित जमीन पर बनें टाट फुस के घर को तोडफोड़ कर मारपीट भी किया।
इस घटना के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथ में हथियार लहरा रहे हैं वहीं अपने छत पर चढ़ कर फायरिंग भी किया है। यह वीडियो दूसरे पक्ष के लोगों ने बनाया है। पीड़ित गोरिया टोला निवासी रामचन्द्र यादव उर्फ गुलटेन ने बताया कि घटना को लेकर बलवाहाट ओपी गए लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया।
जिसके बाद डीएसपी से लिखित आवेदन दिया है। डीएसपी ने वायरल वीडियो की क्लिप देने की मांग की है। वहीं इस मामले पर डीएसपी इम्तियाज अहमद ने कहा पीड़ित द्वारा किए गए आवेदन पर उचित कार्रवाई की जा रही है । रही बात गोली चलाते हुए व्यक्ति का वायरल वीडियो की तो पीड़ित से वीडियो मांगा गया है । जिसकी जांच पड़ताल करते हुए गोली चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा ।