जिप अध्यक्ष, एसडीओ ने सफल छात्रों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान स्थित कला भवन में सोमवार को चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल शाखा का तृतीय मेधा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं सफल छात्रों को जिप अध्यक्ष किरण देवी, एसडीओ अनीषा सिंह, स्कूल एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष राम सुन्दर साह सहित अन्य ने प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिप अध्यक्ष किरण देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होने से नीचे स्तर से प्रतिभा आगे बढ़ती है। उन्होंने सफल छात्रों को आगे भी बेहतर करने की कामना की। वहीं एसडीओ अनीषा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। इस तरह के आयोजन होने चाहिए।
वहीं प्रमंडलीय अध्यक्ष राम सुन्दर साह ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह तीसरी प्रतियोगिता परीक्षा का सफल छात्र है। वैसे छात्र जो परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं वो निराश ना हो आगे होने वाले परीक्षा में तैयारी के साथ शामिल हो।
उन्होंने बताया कि बाल दिवस पर अनुमंडल स्तरीय तृतीय मेधा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दो परीक्षा केन्द्रों पर कुल 16 स्कूल के करीब छह सौ छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 120 छात्र सफल हुए जिन्हें आज कार्यक्रम आयोजित कर मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुकेश कुमार, राजीव कुमार, अशोक कुमार, एस के सुमन, डॉ ताहिर अहमद, निर्दोष कुमार, विभीषण कुमार, विप्लव कुमार, रौशन कुमार , वारिस जहीर, ओम प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।