मृतक महिला की नहीं हुई पहचान, रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के रेल फाटक संख्या 16 सी के दक्षिण एक 65 वर्षीय महिला की मौत श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के खाली रैक की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण केबिन रेल फाटक संख्या 16 सी के समीप एक महिला पटरी किनारे से चल रही थी। इसी दौरान रविवार से शुरू हुई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की खाली रैक सहरसा के लिए जा रही थी। अचानक पटरी किनारे चल रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। हालांकि की आसपास के लोगों ने मृतक महिला की पहचान नहीं कर सका। वहीं घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई। उन्होंने मामले की जानकारी रेल जीआरपी मानसी को दी गई।

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की खाली रैक जो सहरसा आ रही थी से होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मृतक महिला की पहचान की जा रही है।