पीड़ित ने थाना सहित वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के भटौनी पंचायत के मुखिया सज्जन कुमार व उसके समर्थक द्वारा एक निजी जमीन में जबरन निर्माण कार्य करने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित ने बख्तियारपुर थाना पुलिस वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में पीड़ित भटौनी पंचायत के तुलसियाही निवासी बेचन साह के पुत्र नंदन कुमार एवं महेश्वरी साह के पुत्र भोगीलाल साह ने कहा कि इसके पूर्वज के नाम वर्षो से रजिस्ट्री केवाला द्वारा प्राप्त जमीन है जिसका अद्धतन मालगुजारी रसीद भी कट रहा है। उक्त जमीन पर जबरन सज्जन कुमार, जशोधर साह सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों द्वारा 2 जुलाई को नींव खोदना शुरू कर दी।
जिसके बाद पीड़ित द्वारा पंचायत बैठा पहले जमीन की मापी कर निर्माण करने को कहा तो सभी काम बंद कर दिया। पुनः 5 जुलाई को उपरोक्त लोगों द्वारा जबरन हथियार के बल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब कार्य रोकने गया तो उपरोक्त लोगों के द्वारा हथियार से गोली मारने दौड़ा। इस दौरान उपरोक्त लोगों ने धमकी दी कि अगर केस मुकदमा किया तो झुठा केस मुकदमा कर फंसा देंगे।
वहीं इस पूरे मामले पर आरोपी भटौनी पंचायत के मुखिया सज्जन कुमार से पुछे जाने पर बताया कि समाजिक रूप से मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। उनको कहा गया है कि अगर आपकी जमीन पर निर्माण हो रहा तो आप मापी करा लें। उनके द्वारा लगाए गए जबरन निर्माण का आरोपी बेबुनियाद है।