गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी, दो नामजद सहित सात अज्ञात पर केस दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत सितुआहा पंचायत के कोतबलिया गांव में गुरुवार को बुजुर्ग की पीट-पीटकर कर हत्या मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि बुजुर्ग तारणी चौधरी की हत्या बाद शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी कोतबलिया निवासी कैलू चौधरी के पुत्र आकाश चौधरी को रात में बनगामा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें : सलखुआ में 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर कर हत्या
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी शोभा देवी के लिखित आवेदन पर 2 नामजद आकाश चौधरी व बबलू चौधरी सहित 7 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यहां बतातें चले कि कोतबलिया गांव निवासी 70 वर्षीय तारणी चौधरी कोसी नदी के कछार पर स्थित अपने खेत में तरबूज की खेती किया हुआ है। गुरुवार की सुबह तारणी चौधरी खेत तरबूज देखने गया तो देखा कि गांव के ही केलू चौधरी के पुत्र बबलू कुमार, आकाश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ खेत में लगे तरबूज को तोड़ रहा है।
इस पर तारणी चौधरी ने सभी को डांटते हुए कहा कि चोरी छुपे तरबूज को तोड़ रहा है। तरबूज ही खानी थी तो मांग लेता या फिर घर आकर तरबूज ले जाता। इसी बात पर उपरोक्त सभी युवक खेत में ही बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी थी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सनकी पिता ने पत्नी व तीन बेटियों की हत्या कर खुद लगाया फांसी