पांच लोगों की सामूहिक मौत से दहला गांव, जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया – इस वक्त की सबसे बड़ी खबर खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव से सामने आ रही है जहां पांच लोगों की सामूहिक मौत हो गई है। एक सनकी पिता ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया फिर तीन बेटियों को दबिया से गला रेत दिया। उसके बाद खुद भी घर के बाहर पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया।

खगड़िया एसपी अमितेश कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। एसएफएल की टीम बुलाई जा रही है। पांच लोगों की एक साथ मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। सुबह-सुबह ऐसी खबर सुनते ही लोगों का कलेजा दहल गया है। पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। हर कोई इसी बात पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : खगड़िया के पसराहा मुखिया पुत्र की बदमाशों ने गोलीमार कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि सनकी पिता ने पारिवारिक कलह में घटना को अंजाम दिया है। तीन बेटियों की उम्र करीब 15, 16 एवं 18 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि सनकी ने दो पुत्रों को भी मौत की घाट उतारना चाह रहा था लेकिन किसी तरह वो दोनों पुत्र जान बचा कर भाग गया। एसपी अमितेश कुमार स्वयं सनकी के दोनों पुत्रों से घटना की पुरी जानकारी ली है।

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर भागलपुर से एसएफएल की टीम का आने का इंतजार कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। पुरे गांव में मातम का माहौल है।

ये भी पढ़ें : कोशी नदी में नाव हादसा, नाविक व सहायक बाल-बाल बचे, 280 बोरा मक्का का हुआ जल समाधि

बताया जा रहा है कि एकनिया गांव निवासी मुन्ना यादव एक हत्या मामले में फरार चल रहे थे। देर रात वो घर आए इस दौरान पत्नी पूजा देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। उसके बाद मुन्ना ने पहले पत्नी को फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद पुत्री सुमन कुमारी (18 वर्ष), आंचल कुमारी (16 वर्ष), रोशनी कुमारी (15 वर्ष) को दबिया से गला रेत मौत के घाट उतार दिया।

उसके बाद दो पुत्रों की भी हत्या करना चाह रहा था लेकिन दोनों पुत्र किसी तरह जान बचा कर भाग गया। उसके बाद मुन्ना यादव घर के आगे पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुरे मामले पर पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। एसपी अमितेश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि पुलिस एसएफएल की टीम का आने का इंतजार कर रही है। फिलहाल घटनास्थल को बेरिकेटिंग कर दिया गया है। मुन्ना यादव हत्या मामले में फरार चले थे। पुरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है।‌‌

चलते चलते ये भी देखें : टॉप टेन बदमाश जग्गा यादव गिरफ्तार