कांवरिया को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका रखा जाएगा ख्याल : अध्यक्ष
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के चकभारो पंचायत स्थित प्रसिद्ध बाबा भुनेश्वर धाम में रविवार को श्रावणी मेला को लेकर मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित कर मेला की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में न्यास समिति के अध्यक्ष पुर्व मुखिया टंडन पुरूसोत्तम ने कहा कि मंदिर तक आने वाले सभी रास्तों को दुरुस्त कराया जाएगा। मुंगेर के छर्रापट्टी गंगा घाट से कांवड़ में जल लेकर मंदिर में आने वाले कांवरियों और डाक बम सहित अन्य श्रद्धालुओं को हर सुख सुविधा दी जाएगी। मंदिर प्रांगण में चिकित्सा व्यवस्था के साथ भोजन की व्यवस्था रहेगी।
इस बार करीब 2 महीने का श्रावणी मेला होना है जिसे लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है। मंदिर का रंग रोगन किया गया है। आने जाने वाले कांवरिया पथ पर रोशनी की व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन से पुलिस वालों की भी मांग की जा रही है ।
इस बैठक में कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार वर्मा, भागवत प्रसाद मेहता, नवीन कुमार, रामदेव प्रसाद, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, हितेश कुमार, बंटी कुमार, आनंद कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार, दिलीप झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
https://fb.watch/lyN0XcpIzw/?mibextid=KtfwRi