परिजनों ने बिजली विभाग के जेई पर लगाया लापरवाही का आरोप

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मल्लिक टोला वार्ड संख्या 27 में गुरुवार सुबह शौच करने के दौरान नगर परिषद के सफाई कर्मी के आठ वर्षीय पुत्री की विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई।

मृतक बच्ची, फाइल फोटो

घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उस बक्त हुई जब बच्ची घर से मजह कुछ ही दूरी पर शौच कर रही थी।मृतक बच्ची नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 निवासी सुभाष मल्लिक की आठ वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी है। घटना के बाद बच्ची को आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में अस्पताल में मृतक बच्ची के पिता सुभाष मल्लिक ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब आठ बजे मृतक बच्ची की मां घर से महज कुछ ही दूरी पर चापानल पर बर्तन धो रही थी।इसी दौरान बच्ची अपनी मां के पास गई और शौच करने की बात कही।जिसके बाद बच्ची बगल में लगे बिजली के खंभे के आसपास शौच करने लगी।

रोते बिलखते परिजन

इसी दौरान जब वह शौच कर के उठ रही थी कि बिजली के खम्भे के अर्थ वाला तार में उसका हाथ सट गया।जिससे बच्ची को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मृतक बच्ची के परिजनों को दी गई। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बच्ची की मां रोते बिलखते कह रही थी हो हमर सोना बेटी कहाँ चल गेल्हो हो…. कहते हुए बार बार बेहोश हो जा रही थी।आसपास के स्वजनों के द्वारा मृतक बच्ची की मां को ढांढस बनाते रही।

इधर घटना की सूचना बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी गई।घटना की सूचना पर दल नल के साथ अस्पताल पहुंचे बख्तियारपुर थाना के एसआई प्रमोद कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में दो दिन में दो लोगों की करंट लगने से हुई मौत के बाद लोगों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक बच्ची के स्वजनों ने कहा कि बिजली के खंभे से सटा अर्थ वाला तार को अगर प्लास्टिक के कवर से ढक दिया जाता तो आज बच्ची की जान नहीं जाती।‌ उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में जर्जर तार को विधुत विभाग अगर समय समय पर दुरुस्त करवाते रहेगी तो इस तरह का घटना से बचा जा सकता है।

इधर घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे नप अध्यक्षा पुत्र अबू त्वराब ने विधुत विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।‌ वहीं नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा कि नप क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार को अविलंब बदला जाय।

वहीं घटना के बाद नप ईओ केशव गोयल, अध्यक्ष प्रतिनिधि हसन आलम,‌ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विकी, नपकर्मी हसनैन मोहसिन, दीपक कुमार झा, जेई नीतीश कुमार सहित सभी वार्ड पार्षदों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

इस पूरे मसले पर जेई बृजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। पीड़ित परिवार को आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन प्राप्त होने पर जो भी सरकारी सहायता होगी वो उपलब्ध कराया जाएगा।