एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद
- गिरफ्तार बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक मामले है दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा जारी टॉप 10 की सूची में शामिल चर्चित बदमाश कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव को सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि कई दिनों से पुलिस की रडार में शामिल बदमाश जग्गा यादव रविवार को कनरिया ओपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। उन्होंने बताया कि जग्गा यादव अपने साथियों के साथ कही जा रहा था। इस दौरान सूचना प्राप्त होने पर सूचना का सत्यापन किया गया। जिसके बाद संध्या गस्ती कर रही कनरिया ओपी पुलिस को निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़ें : जग्गा यादव की मां ने डीआईजी शिवदीप लांडे से लगाई न्याय की गुहार
ओपी अध्यक्ष अमर ज्योति पुलिस बलों के साथ संध्या गस्ती के दौरान कनरिया ओपी के घोघसम स्थित मध्य विद्यालय के समीप सामने सड़क पर जग्गा यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के अलावे दो मोबाइल बरामद किया गया। जग्गा यादव पर सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की खबर पर मिलने की लगी भीड़ – रविवार देर शाम जग्गा यादव की गिरफ्तारी की जानकारी जैसे ही उसके समर्थकों को लगी वो जग्गा यादव से मिलने के लिए यह पता लगाने में लग गई थी उसको गिरफ्तार कर कहां ले जाया गई। जैसे यह जानकारी मिली कि जग्गा यादव को बख्तियारपुर थाना में रखा गया है उसके बाद उसके समर्थक बख्तियारपुर थाना पहुंचने लगे।
ये भी पढ़ें : दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर चली गोलियों से थर्राया तिलावे बहियार
हालांकि थाना के बाहर उनसे मिलने के लिए दर्जनों बाइक सवार युवा खड़े रहे। देर शाम जग्गा को न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।
जग्गा यादव पर दर्ज अपराधिक मामले निम्न है-
बख्तियारपुर थाना कांड सं0-371/22 दिनांक-21 /8 /22 धारा 302,307,504, 506, 34 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए, 26, 27, 35 आर्म्स एक्ट के दर्ज है।
बख्तियारपुर थाना कांड सं0-241 / 23 दिनांक- 11/05/ 23 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 379, 504, 506 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के दर्ज है।
सहरसा सदर थाना कांड सं.-1344/18 दिनांक-27/12/18 धारा-341, 323, 384,386,504, 506,34 भादवि में संलिप्त पाई गई।
सहरसा सदर थाना कांड सं-08/19 दिनांक-02/01/19 धारा-307,34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त ।
सहरसा सदर थाना कांड सं.-1318/18 दिनांक-19/12/18 धारा-147, 148, 149, 143,290, 337,431,353,283, 188, 504, 506 भा0द0वि० एवं 3/4 डैमेज ऑफ पब्लिक पॉपर्टी एक्ट दर्ज है।
सहरसा सदर थाना कांड सं.-1057/19 दिनांक-29/11/19 धारा-307,34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। सभी मामलों में पुलिस जग्गा यादव की तलाश कर रही थी।
चलते चलते ये भी देखें : जग्गा यादव गिरफ्तार, देखें वीडियो रिपोर्ट…!