जागरुकता रैली व केट काट याद की गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सिमरी बख्तियारपुर के बरहकुरवा स्थित कलमी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही केक काट कर दिन को खास बनाया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि कोरोना की आई लहर में चिकित्सीय स्टाफ ने अपना सब कुछ झोंका था। कोरोना के इलाज और टीकाकरण में नर्सों ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने जान जोखिम में डालकर पूरे समर्पण के साथ मरीजों का इलाज करने में मदद की।
अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ की। आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है। इस दिन इनकी सेवा को याद करना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना नर्सिंग स्टाफ के इस लड़ाई को लड़ना नामुमकिन था और आगे की चुनौती में भी इनका सहयोग महत्वपूर्ण होगा।
मौके पर डायरेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद यादव ने नर्सिंग छात्रों को अपने प्रोफेशन के महत्व को समझने, हर वक्त मदद के लिए तैयार रहने और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के पदचिह्नों पर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर और मरीज के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नर्स होती हैं। डॉक्टर केवल दवाओं को निर्धारित करता है और रोग का निदान करता है लेकिन आखिर मे यह नर्स ही होती है जिसके ऊपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है।
नर्सिंग स्टाफ के बिना, कोई भी चिकित्सा सुविधा एक दिन के लिए भी काम नहीं कर सकती है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का अवलोकन इन तथ्यों को देखते हुए और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ नसीम अहमद (एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केअर स्पेशलिस्ट, रिम्स रांची), डॉ M.R मुस्तफा, डॉ जयप्रकाश (चाइल्ड स्पेशलिस्ट), मनोज कुमार (प्रिंसीपल), दिनेश पासवान, गोलू दयाल, डॉ प्रतिभा कुमारी(स्त्री रोग विशेषज्ञ), निशा प्रवीण, रवीना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।