फोन-पे से दो बार ट्रांजेक्शन का मामला, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज सड़क मार्ग के रंगीनिया गांव स्थित कुरैशा पेट्रोल पंप के संचालक पुत्रों पर इसी गांव के एक युवक ने फोन-पे से तेल लेने के दौरान दो बार हो गए रूपए ट्रांजेक्शन के रूपए मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में पीड़ित रंगीनियां गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी मों. समीर उद्दीन के पुत्र मों. अख्तर रजा ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं। आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह गत सोमवार को दिन के करीब एक बजे अपने गाड़ी में तेल लिया। जिसका उसने भुगतान फ़ोन-पे के माध्यम से किया लेकिन उस वक्त मैसेज नहीं मिलने की वजह से दूबारा दुसरे नंबर से तेल की राशि भेज दी।
लेकिन कुछ समय बाद पहले ट्रांजेक्शन का भी मैसेज आ गया। जिसके बाद दुसरे दिन वो राशि मांगने गया तो अगले दिन आने को कह दिया। कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद गुरुवार को पुनः जब राशि की मांग करने पहुंचा। इस दौरान अगले दिन आने की बात कही गई। इसी दौरान दोनों में हल्की नोंकझोंक हो गई।
पीड़ित ने बताया कि उसके साथ पंप संचालक अनवर आलम के पुत्र लिली एवं डींपल ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। अगर सीसीटीवी की जांच होगी सच्चाई सामने आ जाएगी।
हालांकि पुरे मामले पर कुरैशा पेट्रोल पंप के मालिक से पुछे जाने पर बताया कि पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी कुछ कर्मी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया है। उपरोक्त युवक के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।