आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव तैयारी के संबंध में किया गया मंथन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र स्थित हटियागाछी में रविवार को बीजेपी के विधानसभा कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के संयोजक विजय कुमार उर्फ भीएस के कार्यालय पर की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी शिव भूषण सिंह एवं मंच संचालन भाई भीएस ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में हमे चार सौ के पार एवं 2025 में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, बूथ सत्यापन, व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के साथ नमो एप डाउनलोड करवाना जरूरी है। साथ ही प्रत्येक पंचायत में कमल का फूल बनवाना है।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित मन की बात कार्यक्रम काफी वृहत रूप से हुआ। मन की बात कार्यक्रम में सहरसा जिला पांचवे स्थान पर रहा, जो गर्व की बात है। बैठक में मौजूद विधानसभा संयोजक भाई भीएस ने लोगों से कहा कि हमलोगों को पार्टी की मजबूती और लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास बनाये रखने के लिये पार्टी के दिशा – निर्देश पर चलकर लोगों के बीच केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है।
बैठक में खगड़िया लोकसभा के प्रभारी कुमार प्रणय, खगड़िया जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री शंकर ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार यादव, विष्णु देव मुखिया, कुमार गौरव ,सुमित कुमार, पीयूष कुमार , गिरजानंद, सत्यनारायण यादव, बिंदेश्वरी यादव, जितेंद्र सिंह, संजीत कुमार, अनमोल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।